भास्कर नैथानी के निधन से संगठन को अपूर्णीय क्षति : सतपाल महाराज
*महाराज ने भास्कर नैथानी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की*    देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा उत्तराखंड के पूर्व कार्यालय प्रमुख श्री भास्कर नैथानी के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।  प्रदेश के पर्यटन, स…
Image
उत्तरखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाए : सतपाल महाराज
*केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले महाराज*  *उत्तराखंड में मैडिकल टूरिज़्म को लेकर हुई चर्चा*    देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में मैडिकल टूरिज़्म की संभावनाओं को लेकर प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात कर इ…
Image
*विकास के पद पर सतपाल महाराज के बढ़ते कदम* *ग्रोथ सेंटर ग्रामीण किसानों, बेरोजगारों का बनेगा सहारा : महाराज* देहरादून। इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर भले ही प्रदेश में उथल पुथल मची है लेकिन इन सब हालातो को मद्देनजर रखते हुए सतपाल महाराज के विकास का पहिया निरन्तर बढ़ रहा है। तमाम कयासों के बावजूद उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या-2 के अंतर्गत ग्राम थानों, विकास खण्ड़, रायपुर में स्थापित "एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर" का लोकार्पण आज यहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और "मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित "कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर" का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है। इस मौके पर प्रदेश के जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान भाइयों के हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने जैसे लोकोपयोगी निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले इन क्रोध सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संचालित कर रहा है।जिसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं। इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर द्वारा अब तक लगभग 13.27 लाख के कृषि उत्पादन का बाजार में विपणन किया भी जा चुका है। श्री महाराज ने कहा कि संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय कर 6.83 लाख रुपए का शुद्घ लाभ अर्जित किया गया है। इतना ही नहीं ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास के क्षेत्रों के किसान भाइयों को फायदा मिलना भी प्रारंभ हो गया है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज वैश्विक महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों की आजीविका के लिए भी परियोजना क्षेत्र में जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं इस तरह की ग्रोथ सेंटर बहुत उपयोगी साबित होंगे। जलागम मंत्री श्री महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा इसके अलावा प्रदेश में सात अन्य ग्रोथ सेंटरों की स्थापना विभिन्न जनपदों में की जा रही है जिनमें से टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। लोकार्पण समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग ग्रामीण परियोजना के सहयोग से किसानों के हित में उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाने व उन्हें अच्छी कीमत दिलवाने के लिए परियोजना के माध्यम से अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परियोजना के तहत किसानों की अशिक्षित भूमि को सिंचित करने के साथ-साथ उनकी पैदावार बढ़ाने तथा बंजर अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाने के कई कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनका किसानों को भरपूर लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवन रेखा समझे जाने वाले प्राकृतिक जल स्रोत धारा-नौला आदि के सम्बर्द्धन एवं संरक्षण पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जलागम मंत्री ने बताया कि ऐसी उखड़ कृषि भूमि जहां सिंचाई सुविधाओं का अभाव है वहां पर सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री महाराज ने कहा कि इसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुठार एवं आप रिप्लाई में भी परियोजना द्वारा सोलर पंप की स्थापना की गई है जिसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी प्रकार परियोजना द्वारा अत्यंत निर्बल वर्ग के परिवारों को आजीविका के अवसर में वृद्धि हेतु उन्हें कौशल विकास के प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन परियोजनाओं के कुशल संचालन हेतु जलागम मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन ग्रोथ सेंटर ओपन किसानों के सहयोग से सहकारिता संगठन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर, राजेंद्र मनवाल, वन पंचायत उपाध्यक्ष श्री करण वोहरा, "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संगठन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह खत्री, सचिव श्रीमती किरण पुंडीर, प्रमुख सचिव राधिका झा, परियोजना निदेशक श्रीमती नीना ग्रेवाल, जिलाधिकारी जिला आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
Image
विकास की राह में सतपाल महाराज के बढ़ते कदम *ग्रोथ सेंटर का ग्रामीण किसानों, बेरोजगारों को मिलेगा भरपूर लाभः महाराज* *मुख्यमंत्री ने किया थानों स्थित कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण* देहरादून। उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या-2 के अंतर्गत ग्राम थानों, विकास खण्ड़, रायपुर में स्थापित "एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर" का लोकार्पण आज यहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और "मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित "कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर" का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है। इस मौके पर प्रदेश के जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान भाइयों के हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने जैसे लोकोपयोगी निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले इन क्रोध सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संचालित कर रहा है।जिसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं। इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर द्वारा अब तक लगभग 13.27 लाख के कृषि उत्पादन का बाजार में विपणन किया भी जा चुका है। श्री महाराज ने कहा कि संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय कर 6.83 लाख रुपए का शुद्घ लाभ अर्जित किया गया है। इतना ही नहीं ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास के क्षेत्रों के किसान भाइयों को फायदा मिलना भी प्रारंभ हो गया है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज वैश्विक महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों की आजीविका के लिए भी परियोजना क्षेत्र में जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं इस तरह की ग्रोथ सेंटर बहुत उपयोगी साबित होंगे। जलागम मंत्री श्री महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा इसके अलावा प्रदेश में सात अन्य ग्रोथ सेंटरों की स्थापना विभिन्न जनपदों में की जा रही है जिनमें से टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। लोकार्पण समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग ग्रामीण परियोजना के सहयोग से किसानों के हित में उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाने व उन्हें अच्छी कीमत दिलवाने के लिए परियोजना के माध्यम से अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परियोजना के तहत किसानों की अशिक्षित भूमि को सिंचित करने के साथ-साथ उनकी पैदावार बढ़ाने तथा बंजर अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाने के कई कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनका किसानों को भरपूर लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवन रेखा समझे जाने वाले प्राकृतिक जल स्रोत धारा-नौला आदि के सम्बर्द्धन एवं संरक्षण पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जलागम मंत्री ने बताया कि ऐसी उखड़ कृषि भूमि जहां सिंचाई सुविधाओं का अभाव है वहां पर सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री महाराज ने कहा कि इसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुठार एवं आप रिप्लाई में भी परियोजना द्वारा सोलर पंप की स्थापना की गई है जिसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी प्रकार परियोजना द्वारा अत्यंत निर्बल वर्ग के परिवारों को आजीविका के अवसर में वृद्धि हेतु उन्हें कौशल विकास के प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन परियोजनाओं के कुशल संचालन हेतु जलागम मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन ग्रोथ सेंटर ओपन किसानों के सहयोग से सहकारिता संगठन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर, राजेंद्र मनवाल, वन पंचायत उपाध्यक्ष श्री करण वोहरा, "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संगठन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह खत्री, सचिव श्रीमती किरण पुंडीर, प्रमुख सचिव राधिका झा, परियोजना निदेशक श्रीमती नीना ग्रेवाल, जिलाधिकारी जिला आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे। *निशीथ सकलानी* मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व, उत्तराखंड सरकार।
Image
जागो सीएम साहब : कोरोना त्राहिमाम
कोरोना का बढ़ता सैलाब: सुस्त सरकार राज्य में आये दिन कोरोना के नित रोज नए  चौकाने वाले आंकड़े देखने को मिल रहै परन्तु राज्य के मुख्यमंत्री फिलहाल  दूसरे कार्यो में रुचि लेते हुए पार्टी के आलाकमान को खुश करने में लगे हुए है। ब्रस्पतिवार को कोरोना ने संक्रमित मरीजो का आकंड़ा 1000 के पार करते हुए राज्य क…
Image
पार्टी गतिविधियों में व्यस्त सरकार को कोरोना संक्रमण से क्या लेना
कोरोना संकमण को रोक पाने में राज्य की सरकार नाकाम Dehradun.राज्य में तेजी के साथ लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर लोगो मे चिंता बढ़ती ही जा रही है परन्तु राज्य की सरकार अपने पार्टी की गतिविधियों में इतनी लिप्त है कि कोरोना जैसी महामारी को रोक पाने में कोई भी सकारात्मक कदम नही उठा पा रही है। कोरोना नियंत…
Image
कोविड-19 के कोरोना पुरस्कार से नवाजे गए सन्देश कुमार
स्वच्छकार कर्मचार्यो की टीम बनी कोरोना योद्धा   Public voce कोविड-19 देशव्यापी कोरोना महामारी से देश को मुक्त करने हेतु अपने प्राणों को खतरे में डालने वाले  नगर पालिका परिषद नजीबाबाद स्वच्छकार कर्मचारियों की पूरी टीम को वहां के जिला प्रशासन द्वारा सम्म्मनित किया गया।  इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर र…
Image
अपने उत्कृष्ट कार्य  से देंवेंद्र ने लिखी नई इबारत
प्रेजिडेंट पुलिस मैडल के खिताब से नवाजे गए देवेंद्र publice voice. देश मे जहाँ हमारे भारतीय सैनिक अपनी वीरता के लिए जाने जाते है वही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने भी अपने उत्कृष्ट कार्यो से कई कीर्तिमान स्थापित किये। ऐसी ही एक प्रतिभा देवेंद्र कुमार कुमार है जिन्हें 15 अगस्त को भारत सरकार की तरफ से प…
Image
गुमनामी की जिंदगी जी रहे नेंन सिंह रावत की 7 वी पीढ़ी को आखिरकार मिला सहारा देहरादून । राज्य गठन के बाद पहली बार गुम।नाम की जिंदगी जी रहे महान विभूगी पंडित नैन सिंह रावत की 7वीं पीढ़ी को उसकी दयनीय हालत देखते हुए आखिरकार राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मदद को बढ़ाये हाथ। सदियों से उत्तराखण्ड का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। पहाड़ की किवदंती बने ना जाने कितनी ही प्रतिभाएं लोगो के लिए प्रेणास्रोत बनते आ रहे है। आज हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी महान प्रतिभा एवं महान अन्वेषक, सर्वेक्षक व मानचित्रकार के रूप में में नैन सिंह रावत जिन्होंने विश्व मानचित्र पर ना सिर्फ़ तिब्बत को पहचान दिलाई बल्कि हिमालय क्षेत्रो की खोजबीन के लिए अपना पूरा जीवन देश को न्योछावर कर दिया ऐसी शख्सियत को इतिहास भुला बैठा था। 139 साल बाद भारत सरकार द्वारा 27 जून 2004 के डाक टिकट जारी कर उनका गौरव बढ़ाया गया और 187 वी जयंती पर उन्हें गुगल से डूडल बनाकर सम्मानित किया था। आज उत्तराखण्ड सरकार के केबेनेट मन्त्री सतपाल महाराज ने अपने सिचाई विभाग की प्रशानिक टीम को निर्देशित किया। जिसपर विभागीय टीम ने नैन सिंह रावत के परिजनों की खजबींन कर पता लगाया की नैनसिंह की 7 वी पीढ़ी द्वारा 2019 में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति द्वारा 95000 का लोन लिया गया था जो बाद में दयनीय स्थिति की वजह से चुका पाने में असमर्थ थे। इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी संस्था मानव सेवा उत्थान सेवा समिति के द्वारा बैंक को उनके कर्ज की अदायगी कर दी। आज आपने आवास सिचाई विभाग कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतपाल महारज व उनकी पत्नी अमृता रावत नेन सिंह 7 वी पीढ़ी पौत्र बहु कमला रावत को सम्म्मनित करते हुए उनकी आर्थिक मदद को बढ़ाये हाथ। इस अवसर पर उनके समक्ष कार्यक्रम के संचालक ऋषिराज डबराल बिग्रेडियर विनोद पसबोल, अभिमन्यु कुमार, दिगम्बर नेगी, प्रकाश थपलियाल आदि लोग मौजूद थे।
Image
गुमनाम जिंदगी जी रहे नेंन सिंह रावत की 7 वी पीढ़ी को आखिर मिला सहारा
सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार की मदद को बढ़ाये हाथ देहरादून । राज्य गठन के बाद पहली बार गुमनाम की जिंदगी जी रहे महान विभूत पंडित नैन सिंह रावत की 7वीं पीढ़ी को उसकी दयनीय हालत देखते हुए आखिरकार राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मदद को बढ़ाये हाथ। सदियों से उत्तराखण्ड का अपना एक गौरवशाली इतिहास रह…
Image
96 प्रतिशत अंक ने बदली स्नेहा की किस्मत
स्नेहा चांदना ने बढ़ाया परिवार का मान देहरादून। कोरोना काल मे अपने घरों में खाली बैठकर कर समय गुजारना भले ही लोगो की दिनचर्या प्रभावित हुई है परन्तु स्कूली बच्चों ने अपने समय को व्यर्थ नही जाने दिया। ऐसे कई बच्चे नेअपनी मेहनत व योग्यता के जरिये 10 वी व 12 वी की सीआईएससीई की परीक्षाओं में छात्र-छात्…
Image
संक्रमण के बढ़ते कदमो को रोक पाने में त्रिवेंद्र सरकार नाकाम
244 कोरोना पॉजिटिव ने बिगाड़े राज्य के समीकरण   कोरोना संक्रमण को लेकर आये अप्रत्याशित उछाल से आज पूरे प्रदेश मैं हाहाकार मच गया है। लॉकडाऊन-4 कुछ दिन बाद समाप्त होने जा रहा है।  प्रदेश सरकार की मंशा है की जून माह में पूरा प्रदेश लोकडाऊन मुक्त हो जाये । परन्तु आज जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रम…
Image
देहरादून में एक और कोरोना पॉजिटिव, अब मरीजों की संख्या 93 पहुँची
महाराष्ट्र से 17 यात्रियों के साथ पहुंची महिला पॉजिटिव मिली, दून में भर्ती   देहरादून में संख्या पहुंची 47, हरिद्वार के सभी 07 मरीज हो चुके ठी   देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा आज 93 पहुंच गया है। आज सुबह देहरादून के मेहूवाला से लगे ऋषिविहार निवासी एक 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है…
Image
देहरादून में एक और कोरोना पॉजिटिव, अब मरीजों की संख्या 93 पहुँची
महाराष्ट्र से 17 यात्रियों के साथ पहुंची महिला पॉजिटिव मिली, दून में भर्ती   देहरादून में संख्या पहुंची 47, हरिद्वार के सभी 07 मरीज हो चुके ठी   देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा आज 93 पहुंच गया है। आज सुबह देहरादून के मेहूवाला से लगे ऋषिविहार निवासी एक 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है…
Image
हेयर कटिंग सैलून दुकानदारो पर आया रोजी रोटी का संकट
PUBLIC VOICE May 18, 2020 • SUBHASH KUMAR • राज्य समाचार लॉकडाऊन -4 में हेयर कटिंग सेलूनो को भी दी जाए खोलने की छूट : सैन महासभा देहरादून। लॉकडाऊन -4 में सरकार व प्रशासन द्वारा दुकानों को दी जा रही छूट में हेयर कटिंग सैलून को निर्धारित समयावधि में शामिल किया जाने की दुकानदारो ने मांग उठाई ।   जनप्र…
Image
हेयर कटिंग सैलून को लॉक डाऊन में छूट की दरकार
वैश्विक महामारी में हेयर सैलून दुकानदारो पर आया रोजी रोटी का संकट देहरादून। लॉकडाऊन -4 में सरकार व प्रशासन द्वारा दुकानों को दी जा रही छूट में हेयर कटिंग सैलून को निर्धारित समयावधि में शामिल किया जाने की दुकानदारो ने मांग उठाई ।   जनप्रतिनिधि एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष को भेजे मांगपत्र में अवगत कराते…
Image
शिवालक्ष्मी गांधी का निधन: देश ने खोई एक महान विभूति
शिवालक्ष्मी गांधी का गुजरात में निधन महात्मा गांधी की पोत्र वधु थी लक्ष्मी गांधी  महात्मा गांधी जी की 94 वर्षीय पौत्र वधु श्रीमती शिवा लक्ष्मी गांधी का सूरत, गुजरात में परसों निधन हो गया l 2016 में उनके पति श्री कानू भाई  गांधी (जो महात्मा गांधी जी के तीसरे पुत्र राम दास गांधी जी के बेटे थे ) का…
Image
जरूरत मंदो की मदद को आगे आये सतपाल महाराज
गरीब निराश्रित परिवारो के सतपाल महाराज बने मददगार     गरीबों को राशन कीट व मास्क वितरित किये देहरादून। वैश्विक महामारी के बचाव हेतु देश में चल रहे लॉकडाऊन में गरीब निराश्रित लोगो की मदद को आगे आये पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज यहाँ सहत्रधारा रोड़ स्थित शिवगंगा एनक्लेव, …
Image
78 यूनिट रक्तदान देकर युवा मोर्चा बने कोरोना योद्धा
युवा मोर्चा रक्तदान कर बने कोरोना योद्धा               पुलिसकर्मियों ने भी लिया बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा देहरादून। कोरोना संक्रमण को रोकने  हेतु चलाये जा रहे देश व्यापी लॉक डाऊन आम जन मानस को राहत देने हेतु राज्य में सभी लोग मानव सेवा में जुटे है । इस कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च…
Image
वैश्विक महामारी में प्रवासी भारतीयों के मसीहा बने -धनंजय दातार
हजारो भारतीयों के स्वदेश वापसी का प्रयास सरकार की अच्छी पहल :धनंजय दातार वैश्विक महामारी में मसीहा बने -धनंजय दातार   12 देहरादून। मई 2020 - वर्तमान कोविड 19 महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हजारों फंसे हुए भारतीयों के लिए आशाजनक खबर है। इन दोनों देशों के …
Image
मजदूर वर्ग नही बना पा रहा है समाजिक दायरा
राज्य में लगातार बढ़ रहा संक्रमण शुभ संकेत नही  उत्तराखण्ड प्रवासियों से संक्रमण के बढ़ते कदम     Subhash kumar Date 14.5.2020      Time 8.45 देहरादून। प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी ने देश मे वैश्विक महामारी को रोकने हेतु लोक डाऊन-4 नए रूप व रंग के साथ लोगो के भाविष्य को साकार करने व आत्म निर्भरता के…
Image
मजदूर वर्ग नही बना पा रहा है समाजिक दायरा
राज्य में लगातार बढ़ रहा संक्रमण शुभ संकेत नही  उत्तराखण्ड प्रवासियों से संक्रमण के बढ़ते कदम     Subhash kumar Date 14.5.2020      Time 8.45 देहरादून। प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी ने देश मे वैश्विक महामारी को रोकने हेतु लोक डाऊन-4 नए रूप व रंग के साथ लोगो के भाविष्य को साकार करने व आत्म निर्भरता के…
Image
राज्य के पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने की तैयारी
पर्यटन वयवसाय को बढ़ावा देने हेतु सरकार की महायोजना शुरू *महाराज ने केन्द्र से जिम कॉर्बेट सहित सभी सिद्ध पीठों को खोलने का किया आग्रह*   *रिवर राफ्टिंग गाईडों को मिलेगी 5000 रूपये की आर्थिक सहायता*   *रिवर राफ्टिंग एवं एरो स्पोर्टस फर्मों का रिनिवल शुल्क माफ*  देहरादून। वैश्विक महामारी से पूरे दे…
Image
नर्सिंग डे पर कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित
वेलमेड हॉस्पिटल ने मनाया        अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस    देहरादून । टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल ने मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड के सीईओ आभिषेक राठौर ने की।  अस्पताल ने सभी नर्सेज का स्वागत …
Image
बचपन के दिन भूला ना देना.....
ऐसा अतीत जो कभी भुलाया नही भूलता .. ..       तिनके तिनके बिखरते चले गए तन्हाई की गहराई में उतरते चले गए। रहता था हर शाम जिन दोस्ते के साथ  एक-एक करके सब के सब बिछडते चले गए. ..   Subhash kumar उत्तराखण्ड। अतीत के झरोखे से जब मैं देखता हूं तो बरबस वो मंजर मुझे याद दिलाता है जिनकी यादे मन को सुकून …
Image
उत्तराखण्ड प्रवासियो की सघन जांच को दिए निर्देश
सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कोताही बर्दाश्त नही : जिलाधिकारी   देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य टीम तैनात की जाय, जिसस…
Image
सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कोताही बर्दाश्त नही : जिलाधिकारी
उत्तराखंड प्रवासियोकी सघन जांच हेतु चिकित्सको को दिए निर्देश देहरादून दिनांक 10 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्…
Image
माँ के आँचल में होता है स्वर्ग         मातृ दिवस
माँ   के आँचल में होता है स्वर्ग         मातृ दिवस 2020   उस को नही देखा हमने कभी पर इसकी जररत क्या होगी, ऐ माँ.... तेरी सूरत से अलग भगवान की मूरत क्या होगी मातृ दिवस प्रत्येक बच्चे, बच्चों और छात्रों के लिए साल का सबसे सुखद और अत्यधिक यादगार दिन है। मातृ दिवस वर्ष का एक विशेष दिन है जो भार…
Image
पुलिस की मदद से आसरा ने गरीबो को बांटा मुफ्त राशन
* बेरोजगार असहायों के लिए वरदान बनी आसरा सामाजिक संस्था*  कोरोना संक्रमण बचाव के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाऊन के तीसरे चरण में भी असहाय व गरीब  बेरोजगार लोगो की हर सम्भव मदद किये जाने का हौसला अभी थमा नही है बल्कि समाजिक सरोकारो से जुड़े अनगिनत लोग मदद करने को खुलकर आगे आ रहे है । इसी कड़ी में आसरा स…
Image
दाम बढ़ाये जाने के निर्णयों को दिया असवैधानिक करार* 
* राज्य में शराब सहित पेट्रोल  डीजल के बढ़ाये दाम *   * दाम बढ़ाये जाने के निर्णयों को दिया असवैधानिक करार*  देहरादून।लॉकडाऊन से जूझ रही जनता अभी उभर भी नही पाई कि राज्य सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाये जाने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया। अब राज्य में शराब की बोतल 20 रुपये से 200 रुपये तक मह…
Image
काफी बंदिशों के बाद भगत सिंह कॉलोनी को मिली राहत
हॉट स्पॉट ज़ोन से बाहर हुई भगत सिंह कॉलोनी  -   07/05/2020   देेेहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र के बाद अब भगत सिंह कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत जमात से लौटे लोगों व उनके संपर्क में आए लोगों मे…
Image
प्रवासी यात्रियों के प्रवेश को लेकर प्रशासन की तैयारी पूर्ण
स्वास्थ्य परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही जनपद में प्रवेश की अनुमति: जिलाधिकारी देहरादून दिनांक 06 मई 2020।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न राज्यों से देहरादून उत्तराखण्ड म…
Image
डोईवाला क्षेत्र हुआ कन्टेनमेंट जोन सेे मुक्त
राज्य में वापिस आये युवाओ को रोजगार से जोड़ेंगे-जिलाधिकारी देहरादून। दिनांक 06 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिनमें 28 …
पुलिस की मौजूदगी भी कुछ काम ना आई
**बेलगाम वाहनों की आवाजाही व शराब की खुली बिक्री ने कानून की धज्जियां उड़ाई*   *पुलिस की मौजूदगी भी कुछ काम ना आई  देहरादून।लॉक डाऊन के दौरान सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खोले जाने की छूट ने आज राज्य में पूरे पुलिस महकमे को बोना साबित कर दिया । शराब की खुले आम बिक्री किये जाने के दौरान पुलिस की द…
Image
हजारो भारतीय को वापिस लाने की प्रक्रिया शरू
15000 भारतीयों को वापिस लाने की प्रक्रिया शरू, 64 उड़ाने विदेश रवाना को तैयार   5 मई 2020। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने की कवायद जारी है. भारत सरकार कमर्शियल जेट, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान और नौसेना को इस ऑपरेशन में तैनात करेगी. विदेश मंत्रालय ने कहा इ…
Image
शराब की खुली बिक्री ने कानून की धज्जियां उड़ाई* 
* *बेलगाम वाहनों की आवाजाही व शराब की खुली बिक्री ने कानून की धज्जियां उड़ाई*   *पुलिस की मौजूदगी भी कुछ काम ना आई*   देहरादून।लॉक डाऊन के दौरान सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खोले जाने की छूट ने आज राज्य में पूरे पुलिस महकमे को बोना साबित कर दिया । शराब की खुले आम बिक्री किये जाने के दौरान पुलिस क…
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
हर घंटे में बढ़ रहे है कोरोना के 17 मरीज   नई दिल्ली।24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 427 नए लोगों में वायरस की पुष्टि की गई है। यह अब तक का एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिस प्रकार रविवार को दिल्ली में पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है, उसके अनुसार हर घंटे औस…
और ..शराब प्रेमियो की बड़ी उत्सुकता
कोरोना वायरस: जानिए 4 मई से देश के किन इलाकों में खुलेंगी शराब की दुकानें, क्या होंगे नियम?     03rd May, 2020  Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. हालांकि कल यानि 4 मई से देश के कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जिस एक चीज के बा…
Image
फीस वसूलने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज
*अभिभावको को शुल्क देने  हेतु बाध्य करने वाले निजी स्कूलों को मिलेगा दंड- जिला प्रशासन*  देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने   लॉकडाऊन अवधि के दौरान राज्य के सभी पब्लिक स्कूलों को सख्त आदेश दिए है कि लॉकडाऊन के चलते अभिभावको की आर्थिक स्थिति संतोषजनक ना होने के कारण शिक्षण कार्य कर रहे को सम्बन्धित अवधि म…
Image
मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!, तेज आंधी, झमाझम बारिश होने के आसार   02nd May, 2020  जैसे-जैसे गर्मी का सीजन नजदीक आ रहा है मौसम अपना रुख बदलता चला जा रहा है, बीते दिनों मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज-बारिश की आशंका जताई थी. अमूमन बिहार और उत्तराखंड में झमाझम बारिश देखने को भी मिली…
दुनिया मे मरने वालों की संख्या 2.5 लाख हुई
कोरोना वायरसः दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2.39 लाख के पार, भारत में 12 सौ से ज्यादा की मौत   02nd May, 2020  Corona Virus Update: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दुनियाभर के 212 से अधिक देशों में फैले कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप से अमेरिका (America) समेत दुनिया …
Image
बन्द के कारण फंसे लोगों की होगी घर वापसी
Lockdown-3: केवल प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए चलेगी ट्रेनें, किराया राज्य सरकार देगी   बंद के कारण फंसे प्रवासियो को घर पहुचाने की मुहिम का किया लोगो ने स्वागत   नई दिल्ली: रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सभी यात्री रेल सेवाएं 17 मई तक स्थगित रहेंगी. इस दौरान हालांकि बंद के कारण फंसे प्रवासि…
Image