कोरोना वायरस: जानिए 4 मई से देश के किन इलाकों में खुलेंगी शराब की दुकानें, क्या होंगे नियम?
03rd May, 2020
Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. हालांकि कल यानि 4 मई से देश के कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जिस एक चीज के बारे में सबसे ज्यादा बात हो रही है वह है शराब की दुकान की. लोगों की यह जानने में दिलचस्पी है कि किन-किन इलाकों में शराब की दुकानें खुलेंगी.
सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब जोक भी बन रहे हैं, इसके अलावा एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि 4 मई से उनके इलाके में शराब मिलेगी या नहीं? दरअसल लॉकडाउन 3 लागू करने के बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है. इसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं. रेड जोन को छोड़कर 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ छूट दी जाएगी.
इसके साथ ही सवाल फैला हुआ है कि क्या 4 मई से पूरे देश में शराब की दुकानें खुल जाएंगी? शराब की बिक्री से जुड़ा ये सवाल गृह मंत्रालय द्वारा जारी नॉटिफिकेशन की वजह से ही उठ रहे हैं. एक मई को गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश संख्या 40-3/2020 DM 1(A) के Annexure वन में सार्वजनिक जगहों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.