- गरीब निराश्रित परिवारो के सतपाल महाराज बने मददगार
गरीबों को राशन कीट व मास्क वितरित किये
देहरादून। वैश्विक महामारी के बचाव हेतु देश में चल रहे लॉकडाऊन में गरीब निराश्रित लोगो की मदद को आगे आये पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज यहाँ सहत्रधारा रोड़ स्थित शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड में लॉकडाउन प्रभावित गरीबों को राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को जरूरतमंदो की मदद हेतु आगे आना चाहिए और सामाजिक दायरे का अनुपालन करते हुए लोगो को जागरुक करना चाहिए। सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड में गरीबों को राशन की कीट वितरित करते हुए लोगो को लोगों को आश्वस्त किया और साथ ही मास्क और सैनेटाईज का प्रयोग करने की बात कही। श्री सतपाल महाराज ने इस अवसर पर उपस्थित विनोद राम, हीरा लाल, आनंद मोहन, श्रीमती सीमा देवी, कु. सुमन पिमोली, लल्लू, दिनेश जोशी, रीता देवी, स्वेता, रमेश आदि लोगों को राशन की कीट वितरित की।
इस मौके पर शिवगंगा एनक्लेव एनक्लेव कल्याण समिति के अध्यक्ष कृपाल बिष्ट, महासचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष कमल सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष अंकित राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज कौशल, प्रदीप कुमार, दिनेश उपमन्यु, राजीव मैन्यू, शैलेन्द्र धवन, नीरज पाल, श्रीमती शाकुन्तला गुंसाई, श्रीमती लीलावती बिष्ट, श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सरोजनी सकलानी आदि उपस्थित थे।