उत्तराखंड प्रवासियोकी सघन जांच हेतु चिकित्सको को दिए निर्देश
देहरादून दिनांक 10 मई 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य टीम तैनात की जाय, जिससे जनपद की सीमा आशारोड़ी में प्रवेश के समय व्यक्त्यिों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल सके्रनिंग किया जा सके। अन्य राज्यों में घोषित रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल भी प्राप्त किये जायं एवं एवं ऐसे व्यक्त्यिों की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाय।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासियों द्वारा जनपद में अपने निजी वाहन से आने हेतु किये गये आवेदनों के सापेक्ष आज जिला प्रशासन द्वारा 2567 ई-पास निर्गत किये गये। इसी क्रम में जनपद देहरादून से आवश्यक कार्य हेतु अपने निजी वाहन से जनपद देहरादून से बाहर जाने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में 878 ई-पास निर्गत किये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 2812 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1100, पटेलनगर चैकी में 500, थाना रायपुर में 150, इन्दिरानगर चैकी में 100, धारा चैकी में 250, आराघर चैकी में 300, आईएसबीटी चैकी में 20, नगर निगम में 100, कचहरी में 92, घंटाघर में 40, मच्छीबाजार में 30, पत्थरीबाग में 4, कौलागढ में 4, अजबपुर में 90, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 11 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट