PUBLIC VOICE
ALL
अंतरराष्ट्रीय समाचार
राज्य समाचार
राष्ट्रीय खबरे
राज्य गठन के बाद पहली बार नेंन सिंह रावत की सातवीं पीढ़ी को मिला सहारा
July 14, 2020
• SUBHASH KUMAR
Popular posts
चारधाम यात्रा के प्रति लोगो का उत्साह बढ़ाः सतपाल महाराज
October 05, 2020
• SUBHASH KUMAR
*उत्तराखंड: अब तक 87 हजार प्रवासियों ने किया है वापस आने98
January 05, 2020
• SUBHASH KUMAR
कोरोना संकट : दो हफ्ते के लिए और
January 05, 2020
• SUBHASH KUMAR
उत्तरखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाए : सतपाल महाराज
October 08, 2020
• SUBHASH KUMAR
विकास की राह में सतपाल महाराज के बढ़ते कदम *ग्रोथ सेंटर का ग्रामीण किसानों, बेरोजगारों को मिलेगा भरपूर लाभः महाराज* *मुख्यमंत्री ने किया थानों स्थित कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण* देहरादून। उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या-2 के अंतर्गत ग्राम थानों, विकास खण्ड़, रायपुर में स्थापित "एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर" का लोकार्पण आज यहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और "मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित "कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर" का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है। इस मौके पर प्रदेश के जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान भाइयों के हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने जैसे लोकोपयोगी निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले इन क्रोध सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संचालित कर रहा है।जिसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं। इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर द्वारा अब तक लगभग 13.27 लाख के कृषि उत्पादन का बाजार में विपणन किया भी जा चुका है। श्री महाराज ने कहा कि संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय कर 6.83 लाख रुपए का शुद्घ लाभ अर्जित किया गया है। इतना ही नहीं ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास के क्षेत्रों के किसान भाइयों को फायदा मिलना भी प्रारंभ हो गया है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज वैश्विक महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों की आजीविका के लिए भी परियोजना क्षेत्र में जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं इस तरह की ग्रोथ सेंटर बहुत उपयोगी साबित होंगे। जलागम मंत्री श्री महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा इसके अलावा प्रदेश में सात अन्य ग्रोथ सेंटरों की स्थापना विभिन्न जनपदों में की जा रही है जिनमें से टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। लोकार्पण समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग ग्रामीण परियोजना के सहयोग से किसानों के हित में उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाने व उन्हें अच्छी कीमत दिलवाने के लिए परियोजना के माध्यम से अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परियोजना के तहत किसानों की अशिक्षित भूमि को सिंचित करने के साथ-साथ उनकी पैदावार बढ़ाने तथा बंजर अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाने के कई कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनका किसानों को भरपूर लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवन रेखा समझे जाने वाले प्राकृतिक जल स्रोत धारा-नौला आदि के सम्बर्द्धन एवं संरक्षण पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जलागम मंत्री ने बताया कि ऐसी उखड़ कृषि भूमि जहां सिंचाई सुविधाओं का अभाव है वहां पर सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री महाराज ने कहा कि इसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुठार एवं आप रिप्लाई में भी परियोजना द्वारा सोलर पंप की स्थापना की गई है जिसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी प्रकार परियोजना द्वारा अत्यंत निर्बल वर्ग के परिवारों को आजीविका के अवसर में वृद्धि हेतु उन्हें कौशल विकास के प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन परियोजनाओं के कुशल संचालन हेतु जलागम मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन ग्रोथ सेंटर ओपन किसानों के सहयोग से सहकारिता संगठन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर, राजेंद्र मनवाल, वन पंचायत उपाध्यक्ष श्री करण वोहरा, "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संगठन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह खत्री, सचिव श्रीमती किरण पुंडीर, प्रमुख सचिव राधिका झा, परियोजना निदेशक श्रीमती नीना ग्रेवाल, जिलाधिकारी जिला आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे। *निशीथ सकलानी* मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व, उत्तराखंड सरकार।
September 20, 2020
• SUBHASH KUMAR
Publisher Information
Contact
publicvoice19967@gmail.com
6395753133
37,Curzon Road,Dharampur,Dehradun,248001,Uttarakhand.
About
Latest khabro aur Rochak Jankariyo ke liye Jude rage hamse.Khabro ko padhkar Aage Share Zarur Kare.
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn