बचपन के दिन भूला ना देना.....

 



  • ऐसा अतीत जो कभी भुलाया नही भूलता....
       
     तिनके तिनके बिखरते चले गए तन्हाई की गहराई में उतरते चले गए।
    रहता था हर शाम जिन दोस्ते के साथ 
    एक-एक करके सब के सब बिछडते चले गए...


 


Subhash kumar



  • उत्तराखण्ड।अतीत के झरोखे से जब मैं देखता हूं तो बरबस वो मंजर मुझे याद दिलाता है जिनकी यादे मन को सुकून और दिल को ठंडक पहुचाती है.......।


जब बचपन मे साइकिल चलाने का भूत सवार हुआ करता था।


हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी , 
पहला चरण   -  क्रैनची
दूसरा चरण    -   डंडा 
तीसरा चरण   -   गद्दी ...
तब साइकिल चलाना इतना आसान नहीं था क्योंकि तब घर में साइकिल बस पापा या चाचा चलाया करते थे. 
तब साइकिल की ऊंचाई 24 इंच हुआ करती थी जो खड़े होने पर हमारे कंधे के बराबर आती थी ऐसी साइकिल से गद्दी चलाना मुनासिब नहीं होता था।
क्रैनची वो कला होती थी जहां हम साइकिल के फ़्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनो पैरों को दोनो पैडल पर रख कर चलाते थे।
और जब हम ऐसे चलाते थे तो अपना सीना तान कर टेढ़ा होकर हैंडिल के पीछे से चेहरा बाहर निकाल लेते थे, और क्लींङ क्लींङ करके घंटी इसलिए बजाते थे ताकी लोग बाग़ देख सकें की लड़का साईकिल दौड़ा रहा है* ।
आज की पीढ़ी इस एडवेंचर" से महरूम है उन्हे नही पता की आठ दस साल की उमर में 24 इंच की साइकिल चलाना "जहाज" उड़ाने जैसा होता था।
हमने ना जाने कितने दफे अपने   घुटने और मुंह तोड़वाए है और गज़ब की बात ये है कि तब दर्द भी नही होता था, गिरने के बाद चारो तरफ देख कर चुपचाप खड़े हो जाते थे अपना हाफ कच्छा पोंछते हुए।
अब तकनीकी ने बहुत तरक्क़ी कर ली है पांच साल के होते ही बच्चे साइकिल चलाने लगते हैं वो भी बिना गिरे। दो दो फिट की साइकिल आ गयी है, और अमीरों के बच्चे तो अब सीधे गाड़ी चलाते हैं छोटी छोटी बाइक उपलब्ध हैं बाज़ार में ।
मगर आज के बच्चे कभी नहीं समझ पाएंगे कि उस छोटी सी उम्र में बड़ी साइकिल पर संतुलन बनाना जीवन की पहली सीख होती थी!  जिम्मेदारियों की पहली कड़ी होती थी जहां आपको यह जिम्मेदारी दे दी जाती थी कि अब आप गेहूं पिसाने लायक हो गये हैं। इधर से चक्की तक साइकिल ढुगराते हुए जाइए और उधर से  क्रैनची चलाते हुए घर वापस आइऐ ।
और यकीन मानिए इस जिम्मेदारी को निभाने में खुशियां भी बड़ी गजब की होती थी।
और ये भी सच है की हमारे बाद  क्रैनची प्रथा जाने कहाँ विलुप्त हो गयी ।
● हम वो आखरी पीढ़ी  हैं, जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चुस्की मारते हुए चाय पी है।
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे और टायर चलाना जैसे खेल खेले हैं।
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं , जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं।
● हम वही पीढ़ी के लोग है, जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में संदेशो के आदान प्रदान किये हैं।
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही बचपन गुज़ारा है।
● हम वो आखरी लोग हैं, जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी,  किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है।
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है।
हम वो आखरी लोग हैं, जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे।
● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है।
● हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं, जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे  प्रोग्राम सुने हैं।
हम ही वो आखिर लोग हैं, जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे। एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे। वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं। डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।
● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं*, जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं। हम ही वो खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!!
⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨⌨


Popular posts
कोविड-19 के कोरोना पुरस्कार से नवाजे गए सन्देश कुमार
Image
बन्द के कारण फंसे लोगों की होगी घर वापसी
Image
भास्कर नैथानी के निधन से संगठन को अपूर्णीय क्षति : सतपाल महाराज
Image
चारधाम यात्रा के प्रति लोगो का उत्साह बढ़ाः सतपाल महाराज
Image
विकास की राह में सतपाल महाराज के बढ़ते कदम *ग्रोथ सेंटर का ग्रामीण किसानों, बेरोजगारों को मिलेगा भरपूर लाभः महाराज* *मुख्यमंत्री ने किया थानों स्थित कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण* देहरादून। उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना, ग्राम्या-2 के अंतर्गत ग्राम थानों, विकास खण्ड़, रायपुर में स्थापित "एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर" का लोकार्पण आज यहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित और "मालकोटी स्वायत्त सहकारिता संस्थान ग्राम थानों, विकास खण्ड़ रायपुर द्वारा संचालित "कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर" का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इन ग्रोथ सेंन्टरों का युवा बेरोजगारों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा छोटी मोटी नौकरी करने के बजाय राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है। इस मौके पर प्रदेश के जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड राज्य में किसान भाइयों के हित में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर स्थापित करने जैसे लोकोपयोगी निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले इन क्रोध सेंटरों से ग्रामीण किसानों को जहां एक तरफ अपनी कृषि उपज का संग्रहण करने तथा उसे बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण तथा उनकी बिक्री में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि थानों स्थित ग्रोथ केंद्र की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे स्थानीय किसानों का संगठन "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संचालित कर रहा है।जिसमें 11 राजस्व ग्रामों के 17 कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हुए हैं। इस केंद्र में सितंबर 2019 से व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर द्वारा अब तक लगभग 13.27 लाख के कृषि उत्पादन का बाजार में विपणन किया भी जा चुका है। श्री महाराज ने कहा कि संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय कर 6.83 लाख रुपए का शुद्घ लाभ अर्जित किया गया है। इतना ही नहीं ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास के क्षेत्रों के किसान भाइयों को फायदा मिलना भी प्रारंभ हो गया है। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज वैश्विक महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों की आजीविका के लिए भी परियोजना क्षेत्र में जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं इस तरह की ग्रोथ सेंटर बहुत उपयोगी साबित होंगे। जलागम मंत्री श्री महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा इसके अलावा प्रदेश में सात अन्य ग्रोथ सेंटरों की स्थापना विभिन्न जनपदों में की जा रही है जिनमें से टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। लोकार्पण समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जलागम मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जलागम प्रबंधन विभाग ग्रामीण परियोजना के सहयोग से किसानों के हित में उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाने व उन्हें अच्छी कीमत दिलवाने के लिए परियोजना के माध्यम से अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परियोजना के तहत किसानों की अशिक्षित भूमि को सिंचित करने के साथ-साथ उनकी पैदावार बढ़ाने तथा बंजर अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाने के कई कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनका किसानों को भरपूर लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जीवन रेखा समझे जाने वाले प्राकृतिक जल स्रोत धारा-नौला आदि के सम्बर्द्धन एवं संरक्षण पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जलागम मंत्री ने बताया कि ऐसी उखड़ कृषि भूमि जहां सिंचाई सुविधाओं का अभाव है वहां पर सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री महाराज ने कहा कि इसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुठार एवं आप रिप्लाई में भी परियोजना द्वारा सोलर पंप की स्थापना की गई है जिसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी प्रकार परियोजना द्वारा अत्यंत निर्बल वर्ग के परिवारों को आजीविका के अवसर में वृद्धि हेतु उन्हें कौशल विकास के प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन परियोजनाओं के कुशल संचालन हेतु जलागम मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन ग्रोथ सेंटर ओपन किसानों के सहयोग से सहकारिता संगठन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर, राजेंद्र मनवाल, वन पंचायत उपाध्यक्ष श्री करण वोहरा, "मालकोटि स्वायत्त सहकारिता" संगठन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह खत्री, सचिव श्रीमती किरण पुंडीर, प्रमुख सचिव राधिका झा, परियोजना निदेशक श्रीमती नीना ग्रेवाल, जिलाधिकारी जिला आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ देहरादून निकिता खंडेलवाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे। *निशीथ सकलानी* मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम एवं धर्मस्व, उत्तराखंड सरकार।
Image