वैश्विक महामारी में हेयर सैलून दुकानदारो पर आया रोजी रोटी का संकट
देहरादून। लॉकडाऊन -4 में सरकार व प्रशासन द्वारा दुकानों को दी जा रही छूट में हेयर कटिंग सैलून को निर्धारित समयावधि में शामिल किया जाने की दुकानदारो ने मांग उठाई ।
जनप्रतिनिधि एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष को भेजे मांगपत्र में अवगत कराते हुए सैन महासभा के पदाधिकार्यो ने बताया कि जबसे लॉकडाऊन शुरू हुआ है तबसे हेयर सैलून बन्द है । ऐसी स्थिति में दुकानदारो पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस सम्बंध में सैन महासभा के मंत्री कमल किशोर ने सूचना जारी करते हुए मीडियो को अवगत कराया कि सरकार द्वारा अपना व्यवसाय कर रहे कई दुकानदारो को छूट दी है परन्तु अभी तक दो माह से अधिक होने को आया है लेकिन सरकार व प्रशासन ने एक दिन भी सैलून खोले जाने पर अपनी सहमति नही जताई।
सैन सभा ने सरकार को पुनः अवगत करा रही कि एक बार परिस्थितयो को देखते हुए उन्हें भी अन्य दुकानदारो की भांति छूट दी जाए। ताकि वैश्विक महामारी
में हेयर सलून के दुकानदार भी अपने परिवार के लिये रोजी रोटी का साधन जुटा सके।