कोरोना वायरसः दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2.39 लाख के पार, भारत में 12 सौ से ज्यादा की मौत
02nd May, 2020
Corona Virus Update: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दुनियाभर के 212 से अधिक देशों में फैले कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप से अमेरिका (America) समेत दुनिया के ताकतवर देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो लाख 39,586 पहुंच गई है. वहीं 34 करोड़ 607 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11 लाख 31,280 मामले सिर्फ अमेरिका में ही सामने आए हैं. अमेरिका (America) में कोरोना से मरने वालों की संख्या 65,766 हो गई है.
पिछले चौबीस घंटे में यहां कोरोना से 1,910 लोगों की मौत हुई है और 36,257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इलाज के बाद सिर्फ एक लाख 61,563 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका के बाद स्पेन (Spain) में कोरोना के सबसे अधिक मामला सामने आए हैं और इटली (Italy) में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. स्पेन में कोरोना संक्रमितों (Corona Infection) की संख्या बढ़कर दो लाख 42,988 हो गई हैं और 24,824 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 3,648 नए मामले सामने आए हैं और 281 लोगों की मौत हुई हैं. यहां एक लाख 42,450 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,236 हो गई हैं और दो लाख 7,428 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.