- *बेरोजगार असहायों के लिए वरदान बनी आसरा सामाजिक संस्था*
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाऊन के तीसरे चरण में भी असहाय व गरीब बेरोजगार लोगो की हर सम्भव मदद किये जाने का हौसला अभी थमा नही है बल्कि समाजिक सरोकारो से जुड़े अनगिनत लोग मदद करने को खुलकर आगे आ रहे है । इसी कड़ी में आसरा सामाजिक संस्था ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रो में अब तक 3000 लोगो को मुफ्त राशन वितरित कर मदद करने वाली अग्रणी संस्थाओ में अपना नाम सम्मिलित कर दिया।
आज नई बस्ती ,बलबीर रोड में आसरा संस्था ने आराघर डालनवाला पुलिस की मदद से गरीब बेसहारो को मुफ्त राशन बांटा।
इस सम्बंध में दैनिक शिखर संदेश समाचार पत्र की तरफ से आसरा संस्था के कार्यकर्ताओ से बातचीत के दौरान उनके अनुभवो को जानने का मिला मौका।