मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!, तेज आंधी, झमाझम बारिश होने के आसार
जैसे-जैसे गर्मी का सीजन नजदीक आ रहा है मौसम अपना रुख बदलता चला जा रहा है, बीते दिनों मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज-बारिश की आशंका जताई थी. अमूमन बिहार और उत्तराखंड में झमाझम बारिश देखने को भी मिली थी. फिलहाल मई की शुरुआत के बावजूद उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर अभी दूर है। हालांकि प्रदेश में दिन-रात का तापमान अभी सामान्य से कम बना हुआ है। अब फिर से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में 5 मई तक भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों पर ही सुरक्षित रहने के लिए अपील की है।
शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, अमेठी, सुलतानपुर और बराबंकी में आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। इस दैवीय प्रकोप ने बाराबंकी में दो और अमेठी में एक व्यक्ति की जान ले ली। बहराइच में आकाशीय बिजली की तेज कड़क से एक शख्स की आवा