माँ के आँचल में होता है स्वर्ग
मातृ दिवस 2020
- उस को नही देखा हमने कभी पर इसकी जररत क्या होगी, ऐ माँ.... तेरी सूरत से अलग भगवान की मूरत क्या होगी
मातृ दिवस प्रत्येक बच्चे, बच्चों और छात्रों के लिए साल का सबसे सुखद और अत्यधिक यादगार दिन है। मातृ दिवस वर्ष का एक विशेष दिन है जो भारत की सभी माताओं के लिए समर्पित है। मातृ दिवस हर साल मई के महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल 2020 में, यह 13 मई (दूसरे रविवार) को बहुत खुशी और खुशी के साथ मनाया जाएगा। बच्चे इस दिन बहुत खुश हो जाते हैं और अपनी माताओं का सम्मान करने के लिए घर पर या स्कूल में अपनी मां के लिए कविता समर्पित करते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको माँ पर मार्मिक कविता, माँ पर कुछ पंक्तियाँ, माँ के ऊपर छोटी कविता, माँ पर गीत, मदर’स डे पोएम, आदि की जानकारी देंगे|
Happy mother's Day
माँ का आँचल
अपने आंचल की छाओं में,
छिपा लेती है हर दुःख से वोह
एक दुआ दे दे तो
काम सारे पूरे हों…
अदृश्य है भगवान,
ऐसा कहते है जो…
कहीं ना कहीं एक सत्य से,
अपरिचित होते है वोह…
खुद रोकर भी हमें
हसाती है वोह…
हर सलीका हमें
सिखलाती है वोह…
परेशानी हो चाहे जितनी भी,
हमारे लिए मुस्कुराती है वोह…
हमारी खुशियों की खातिर
दुखो को भी गले लगाती है वो…
हम निभाएं ना निभाएं
अपना हर फ़र्ज़ निभाती है वोह…
हमने देखा जो सपना
सच उसे बनती है वो…
दुःख के बादल जो छाये हमपर
तो धुप सी खिल जाती है वोह…
ज़िन्दगी की हर रेस में
हमारा होसला बढाती है वोह…
हमारी आँखों से पढ़ लेती है
तकलीफ और उसे मिटाती है वोह…
पर अपनी तकलीफ कभी नही जताती है वोह…
शायद तभी भगवान से भी ऊपर आती है वोह…
तब भी त्याग की मूरत नही माँ कहलाती है ‘वोह’