*राज्य में शराब सहित पेट्रोल डीजल के बढ़ाये दाम*
- *दाम बढ़ाये जाने के निर्णयों को दिया असवैधानिक करार*
देहरादून।लॉकडाऊन से जूझ रही जनता अभी उभर भी नही पाई कि राज्य सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाये जाने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया। अब राज्य में शराब की बोतल 20 रुपये से 200 रुपये तक महंगी मिलेगी। जबकि ओवरसीज मंदिरा में 475 रुपये प्रति बोतल दाम बढ़ाये गया। इसके अलावा पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल के एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार द्वारा शराब के साथ पेट्रोल डीजल में बढ़ाये गए दामों को असवैधानिक करार देते हुए राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं ने सरकार की जम कर आलोचना की और बढे हुए दामो को वापिस लेने की मांग की।
दाम बढ़ने से राज्य को करीब चार सौ करोड़ का राजस्व हासिल होगा। जीओ जारी होने के बाद बढ़ाये गए दाम लागू होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा हुई। अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए भावी योजनाओं के बारे में मंत्रियों ने अपनी राय दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने सभी मंत्रियों को कोरोना की जंग में जुटने को कहा। ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस मौके पर कैबिनेट में राज्यहित को लेकर निम्न प्रस्तावों पर सहमति होने के बाद मुहर लगाई गई।