स्नेहा चांदना ने बढ़ाया परिवार का मान
देहरादून। कोरोना काल मे अपने घरों में खाली बैठकर कर समय गुजारना भले ही लोगो की दिनचर्या प्रभावित हुई है परन्तु स्कूली बच्चों ने अपने समय को व्यर्थ नही जाने दिया। ऐसे कई बच्चे नेअपनी मेहनत व योग्यता के जरिये 10 वी व 12 वी की सीआईएससीई की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया। इस कड़ी में माजरा देहरादून की स्नेहा चांदना ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया।
स्नेहा के पिता दीपक कुमार चांदना पेशे से वकील है इनकी मा हाउस वाइफ है। परीक्ष अंक की सूचना पाते ही बधाई देने वालो का सिलसिला जारी है।