शिवालक्ष्मी गांधी का गुजरात में निधन
महात्मा गांधी की पोत्र वधु थी लक्ष्मी गांधी
महात्मा गांधी जी की 94 वर्षीय पौत्र वधु श्रीमती शिवा लक्ष्मी गांधी का सूरत, गुजरात में परसों निधन हो गया l
2016 में उनके पति श्री कानू भाई गांधी (जो महात्मा गांधी जी के तीसरे पुत्र राम दास गांधी जी के बेटे थे ) का निधन भी सूरत में ही हुआ था. कानू भाई नासा, अमेरिका में वरिष्ठतम वैज्ञानिक थे l उनकी शिक्षा MIT और हार्वर्ड जैसे अमेरिकन विश्वविद्यालयों में हुई थी l वह सच्चे कर्मयोगी और सामाजिक सेवा में लीन रहते थे l प्रचार से वह हमेशा कोसों दूर रहते थे l उनकी पत्नी श्रीमती शिवा लक्ष्मी गांधी बोस्टन विश्वविधालय से जीव विज्ञान में पी एचडी थी और अमरीका में अध्यापन का कार्य करती थी l अध्यापन के बाद वह सामाजिक सेवाओं में व्यस्त रहती थी l कानू भाई और उनकी पत्नी सन 2000 से ही अमरीका से दिल्ली आते जाते रहते थे l दिल्ली में उनकी देखभाल बी आर चौहान करते थे जिन्हें वह पुत्रवत मानते थे l
शिवा लक्ष्मी जी 2013 में कानू भाई के साथ सूरत आ गई थी l वहां वह दोनों कई आश्रमों में भी रहे जहां श्री कैलाश छाबड़ा ने ईन दोनों की सेवा की l
2016 में कानू भाई की मृत्यु के बाद कुछ समय के लिये शिवा जी फिर दिल्ली आ गई. दिल्ली में श्री हर पाल भाई ने उनकी खूब सेवा की और अपने परिवार में ही रखा l
दिल्ली से एक बार फिर वह सूरत में गांधी वादी विचारक श्री परिमल भाई देसाई के यहां चली गई जहां पर उनकी बहुत सेवा हुई l
सूरत के पास ही एक गाँव भीमराड में शिवा जी एक मकान में रहती थी l
गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरत मंद लोगों पर शिवा जी बहुत ध्यान देती थी l इस काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्होंने एक ट्रस्ट "डॉ शिवा लक्ष्मी एण्ड कानू रामदास मोहनदास गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट" की भी स्थापना की थी जिसकी वह चेयरपर्सन भी थी lउनकी इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनका पैसा और संपत्ति गरीबो की सेवा और गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा पर खर्च किया जाये l