प्रेजिडेंट पुलिस मैडल के खिताब से नवाजे गए देवेंद्र
publice voice.
देश मे जहाँ हमारे भारतीय सैनिक अपनी वीरता के लिए जाने जाते है वही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने भी अपने उत्कृष्ट कार्यो से कई कीर्तिमान स्थापित किये। ऐसी ही एक प्रतिभा देवेंद्र कुमार कुमार है जिन्हें 15 अगस्त को भारत सरकार की तरफ से प्रेजिडेंट पुलिस मैडल के पुरुस्कार से नवाजा गया।
श्री देवेंद्र कुमार वर्तमान में 17 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल रिकांगपियो में कमांडेंट के पदक पर कार्यरत है। 1988 में बतौर उपनिरिक्षक देश की सेवा में कार्यरत रहे।1993 से 2003 में एसपीजी में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्य करते हुए अनन्तनाग में इंटरजैंसी आपरेशन में भाग लिया।