कोरोना संकमण को रोक पाने में राज्य की सरकार नाकाम
Dehradun.राज्य में तेजी के साथ लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर लोगो मे चिंता बढ़ती ही जा रही है परन्तु राज्य की सरकार अपने पार्टी की गतिविधियों में इतनी लिप्त है कि कोरोना जैसी महामारी को रोक पाने में कोई भी सकारात्मक कदम नही उठा पा रही है। कोरोना नियंत्रण को लेकर मोदी जी ने देश के सभी राज्य को जिस तरह अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करने का आश्वासन दिया था उसके अनुसार कुछ राज्य के मुख्यमंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे है। परिणाम स्वरुप कुछ राज्यो की सरकारे कोरोना को लेकर बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दे रहे है परन्तु उत्तराखंड में जिस तेजी से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उससे ये जाहिर होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कोरोना संक्रमण को रोक पैने में असमर्थ प्रतीत हो रहे है।
.