देहरादून, कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष एवं पीएम केयर फंड हेतु उन्हें 98 लाख 08 हजार 500 रुपए की धनराशि का चेक सौंपा। जिसमें 94 लाख 31 हजार 110 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एवं 03 लाख 77 हजार 390 रुपए पीएम केयर फंड हेतु शामिल है।
प्रमुख वन संरक्षक ने पीएम व सीएम राह कोष के लिए सौंपा 98 लाख 08 हजार 500 रुपए